
आज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर कारोबार के दौरान एक महीने के निचले स्तर तक गिरा।
दरअसल बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक ने कल वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जिनमें इसके मुनाफे में गिरावट देखी गयी। मुनाफे में गिरावट का बैंक के शेयर भाव पर नकारात्मक असर पड़ा।
वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में 5% की गिरावट आयी। 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक ने 969.06 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि 2018 की समान अवधि में इसे 1,020 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। मगर इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 26.5% की बढ़ोतरी के साथ 7,620 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 401.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह हल्की कमजोरी के साथ 400.90 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 384.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके पिछले एक महीने का सबसे न्यूनतम भाव है।
अंत में यह 15.15 रुपये या 3.77% की गिरावट के साथ 386.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,49,029.18 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 410.65 रुपये और निचला स्तर 256.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)
Add comment