
वेदांत (Vedanta) के शेयर में करीब 1.5% की गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी ने कल अपने वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जिनमें वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में वेदांत के मुनाफे में 45.5% की गिरावट दर्ज की गयी। वेदांत ने 3,956 करोड़ रुपये की तुलना में 2,615 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसी दौरान वेदांत की शुद्ध आमदनी 27,630 करोड़ रुपये से 15.1% की गिरावट के साथ 23,468 करोड़ रुपये रह गयी। साल दर साल आधार पर ही वेदांत का एबिटा 20.3% की गिरावट के साथ 6,135 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 170 आधार अंकों की गिरावट के साथ 26.1% रह गया।
वेदांत की आमदनी को कमोडिटी की कम कीमतें, घरेलू जिंक और एल्युमीनियम कारोबार में कम मात्रा वृद्धि और रुपये के मजबूत होने से झटका लगा है। मगर अन्य आमदनी 64% की बढ़ोतरी के साथ 1,628 करोड़ रुपये रही, जिससे कंपनी के नतीजों को सहारा मिला।
हालाँकि वेदांत के नतीजों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अब भी अनुमान से बेहतर बताया है। कंपनी की आमदनी, एबिटा और मुनाफा ब्रोकिंग फर्म से बेहतर रहे।
उधर बीएसई में 163.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वेदांत का शेयर कमजोरी के साथ 159.00 रुपये पर खुला। 10 बजे के करीब यह 2.35 रुपये या 1.44% की कमजोरी के साथ 161.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)
Add comment