वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के मुनाफे में 66.42% की भारी गिरावट दर्ज की गयी है।
वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 250.11 करोड़ रुपये के मुकाबले अपोलो टायर्स ने 84 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 4,031.33 करोड़ रुपये से 6.01% बढ़ कर 4,273.73 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर ही अपोलो टायर्स का एबिटा 17.6% की गिरावट के साथ 425 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 284 आधार अंक घट कर 9.9% रह गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपोलो टायर्स के नतीजों को सभी मामलों में अनुमान से कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने अपोलो टायर्स की 4,431 करोड़ रुपये की आमदनी और 127.9 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही एशिया प्रशांत मध्य पूर्व और अफ्रीका (एपीएमईए) में कंपनी की आमदनी 7.9% की बढ़ोतरी के साथ 3,113.7 करोड़ रुपये और यूरोपीय कारोबार सपाट 1,209.7 करोड़ रुपये रहा।
मुनाफा घटने से अपोलो टायर्स के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर 191.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 190.85 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 182.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 3 बजे अपोलो टायर्स के शेयरों में 6.70 रुपये या 3.49% की कमजोरी के साथ 185.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर अपोलो टायर्स की बाजार पूँजी 10,600.09 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 299.80 रुपये और निचला स्तर 182.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2019)
Add comment