
नकदी संकट के कारण हाल ही में बंद हुई जेट एयरवेज (Jet Airways) और रोजगार संकट का सामना कर रहे इसके कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी आयी है।
यूएई की विमानन कंपनी इतिहाद (Etihad) ने जेट एयरवेज में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगायी है। इस समय इतिहाद की जेट में 24% हिस्सेदारी है।
गौरतलब है कि जेट एयरवेज में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए निविदा दाखिल करने का कल 10 मई अंतिम दिन था। इतिहाद ने 10 मई की समयसीमा समाप्त होने से कुछ ही मिनट पहले अपनी बोली दाखिल की।
खबरों के अनुसार इतिहाद की योजना जेट एयरवेज को फिर से चालू करके एक प्रतिस्पर्धात्मक एयरलाइन बनाने की है। हालाँकि इतिहाद जेट एयरवेज की इकलौती निवेशक नहीं बनना चाहती है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 4.20 रुपये या 2.85% की वृद्धि के साथ 151.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,724.41 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 505.80 रुपये और निचला स्तर 121.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2019)
Add comment