खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेके टायर, बजाज फिनसर्व, लार्सन ऐंड टुब्रो, मनप्पुरम फाइनेंस और बजाज ऑटो शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज, इंडियन ऑयल, अजमेरा रियल्टी, ऑलसेक टेक, अरविंद, बजाज होल्डिंग्स, बालकृष्णा इंडस्ट्रीज, सीईएससी, कॉर्पोरेशन बैंक, इंजीनियर्स इंडिया, जुबिलेंट लाइफ, सिकाल लॉजिस्टिक्स और शोभा
यूनिवर्सल केबल्स - कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ 16.7% की बढ़ोतरी के साथ 22 करोड़ रुपये रहा।
जेके टायर - कंपनी का तिमाही मुनाफा 76.9% की गिरावट के साथ 34 करोड़ रुपये रह गया।
बजाज फिनसर्व - तिमाही मुनाफा 31.7% की बढ़ोतरी के साथ 839 करोड़ रुपये रहा।
न्यूलैंड लैब्स - तिमाही शुद्ध लाभ 16% की गिरावट के साथ 7 करोड़ रुपये रह गया।
जुबिलेंट इंडस्ट्रीज - जनवरी-मार्च में कंपनी 5.16 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
प्राज इंडस्ट्रीज - जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 24.5% की बढ़ोतरी के साथ 33 करोड़ रुपये रहा।
लार्सन ऐंड टुब्रो - लार्सन ऐंड टुब्रो की माइंडट्री में हिस्सेदारी 26% है।
मनप्पुरम फाइनेंस - मनप्पुरम फाइनेंस ने मनप्पुरम एसेट फाइनेंस की 100% इक्विटी हिस्सेदारी 34.21 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)
Add comment