खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, भारत पेट्रोलियम, गेल और डीएलएफ शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - डीएलएफ, टेक महिंद्रा, आईएफसीआई, जिंदल स्टील, भारत फाइनेंशियल, बॉश, कोचिन शिपयार्ड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, धानुका एग्रीटेक, जेबी केमिकल्स, केईआई इंडस्ट्रीज, मुक्ता आर्ट्स, प्रकाश इंडस्ट्रीज, सोमानी सेरामिक्स और वीए टेक वबाग
अदाणी ग्रीन - प्रमोटरों की ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी में 5.59% हिस्सेदारी बेचने की योजना।
इंडोस्टार कैपिटल - बोर्ड ने डिबेंचर जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की मंजूरी दी।
पैनेसिया बायोटेक - कंपनी को अमेरिकी बाजार में एजासिटिडाइन की बिक्री के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक इंडिया इंटरनेशनल क्लीयरिंग में 9.9% हिस्सेदारी खरीदेगा।
गेल - कंपनी का बोर्ड 27 मई को वित्तीय नतीजों पर विचार करेगा।
धामपुर शुगर - बोर्ड ने 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश को मंजूरी दी।
भारत पेट्रोलियम - कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 3,124.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
टाटा मोटर्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 49% घट कर 1,108 करोड़ रुपये रह गया।
जिंदल स्टेनलेस - मुनाफा 71.8% घट कर 32 करोड़ रुपये रह गया।
एनडीटीवी - कंपनी को जनवरी-मार्च में 13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)
Add comment