साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के मुनाफे में 24.3% की बढ़ोतरी हुई है।
वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 35.3 करोड़ रुपये के मुकाबले इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा बढ़ कर 43.9 करोड़ रुपये हो गया। साल दर साल आधार पर ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,397.9 करोड़ रुपये की तुलना में 11.9% अधिक 1,564 करोड़ रुपये रही।
इंडिया सीमेंट्स का एबिटा 21.2% की बढ़ोतरी के साथ 192.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 95 आधार अंक बढ़ कर 12.3% हो गया। उच्च वसूली से इंडिया सीमेंट्स का एबिटा मार्जिन सुधरा, मगर उच्च इनपुट लागट ने इसे फिर भी थोड़ा प्रभावित किया।
इंडिया सीमेंट्स के नतीजों पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें आमदनी और बिक्री अनुमान से अधिक रही। हालाँकि मुनाफे के मामले में इंडिया सीमेंट्स ब्रोकिंग फर्म के अंदाजे से चूक गयी।
इंडिया सीमेंट्स की बिक्री 7.8% की वृद्धि के साथ 33.3 लाख और वसूली 3.8% अधिक 4,700 रुपये प्रति टन रही।
बीएसई में इंडिया सीमेंट्स का शेयर 114.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 116.40 रुपये पर खुला। करीब 10 सवा बजे इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में 1.20 रुपये या 1.05% की गिरावट के साथ 113.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,495.64 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 27 मई 2019)
Add comment