खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऑयल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, एनएचपीसी, फ्यूचर एंटरप्राइजेज और स्पाइसजेट शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - पीएनबी, सन फार्मा, स्पाइसजेट, अदाणी ट्रांसमिशन, आईआरबी इन्फ्रा, मैक्स फाइनेंशियल, एनएमडीसी, फाइजर, शिपिंग कॉर्प, शालीमार पेंट्स और एसएमएल इसुजु
ऑयल इंडिया - जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 208.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
अदाणी पोर्ट्स - 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 38.7% की बढ़ोतरी के साथ 1,285.4 करोड़ रुपये रहा।
एनएचपीसी - कंपनी ने 199.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 492.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
जी एंटरटेनमेंट - तिमाही मुनाफा 26.8% की बढ़ोतरी के साथ 292.5 करोड़ रुपये रहा।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी ने 117.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 589.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
नैटको फार्मा - कंपनी का तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 59.8% की गिरावट के साथ 120.4 करोड़ रुपये रह गया।
इमामी - इमामी का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 6.8% की गिरावट के साथ 56.2 करोड़ रुपये रह गया।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज - 42.6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले कंपनी 46.3 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
सद्भाव इन्फ्रा - जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 32.4% और आमदनी में 13.3% की गिरावट दर्ज।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी ने बिग 92.7 एफएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची। (शेयर मंथन, 28 मई 2019)
Add comment