
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में विद्युत उत्पाद कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) के मुनाफे में 8.38% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 225.76 करोड़ रुपये के मुकाबले 206.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी 2,560.64 करोड़ रुपये से 8.67% बढ़ कर 2,782.81 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही कंपनी का तिमाही एबिटा मार्जिन 238 आधार अंकों की गिरावट के साथ 11.7% रहा।
इस बीच साल दर साल आधार पर कंपनी की स्विचगियर आमदनी 10.7% बढ़ कर 436.7 करोड़ रुपये, केबल आमदनी 16.8% अधिक 898 करोड़ रुपये और लॉयड (कंपनी का प्रमुख ब्रांड) कारोबार 8.9% की गिरावट के साथ 532.4 करोड़ रुपये का रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हैवेल्स इंडिया के तिमाही नतीजों को विद्युत उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं (लॉयड सहित) के अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन के कारण सभी मामलों में अनुमान से कम बताया है।
दूसरी तरफ बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 725.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 731.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 737.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा तीन बजे कंपनी के शेयरों में 3.65 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 729.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर हैवेल्स इंडिया की बाजार पूँजी 45,546.94 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 782.70 रुपये और निचला स्तर 520.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2019)
Add comment