खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईडीबीआई बैंक, जेट एयरवेज और जैन इरिगेशन शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एनकोर सॉफ्टवेयर, लक्ष्मी ओवरसीज इंडस्ट्रीज, एमवीएल, नाकोडा, निटको, आर्किड फार्मा और यूनाइटेड टेक्सटाइल्स
ओएनजीसी - तिमाही मुनाफा 51% की गिरावट के साथ 4,044.6 करोड़ रुपये रह गया।
कोल इंडिया - कंपनी का तिमाही मुनाफा 1,302.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 6,024.2 करोड़ रुपये रहा।
आईडीबीआई बैंक - बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में 4,918.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
जैन इरिगेशन - तिमाही मुनाफा 39.5% की गिरावट के साथ 56.1 करोड़ रुपये रह गया।
केएनआर कंस्ट्रक्शन - कंपनी का तिमाही मुनाफा 15.6% की बढ़ोतरी के साथ 92.1 करोड़ रुपये हो गया।
जेट एयरवेज - चल रही बोली प्रक्रिया के कारण कंपनी तिमाही नतीजों पर विचार और घोषित करने की स्थिति में नहीं है। (शेयर मंथन, 31 मई 2019)
Add comment