देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मई बिक्री के आँकड़े घोषित कर दिये हैं।
साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी की मई बिक्री में 22% की गिरावट आयी है। मई 2018 में 1,72,512 वाहनों के मुकाबले मई 2019 में मारुति ने 1,34,641 वाहन बेचे। बता दें कि घरेलू बिक्री में भारी गिरावट से मारुति की कुल बिक्री प्रभावित हुई।
मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 23.1% घट कर 1.25 लाख इकाई रह गयी, जबकि निर्यात 2.4% की गिरावट के साथ 9,089 इकाई रह गया। इस बीच मारुति की यात्री कार बिक्री 24.4% की गिरावट के साथ 90,121 इकाई रह गयी। वहीं इसके कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट (स्विफ्ट, इग्निस, डिजायर, बलेनो आदि) की बिक्री 9.2% घटी, जबकि मिनी सेगमेंट (ऑल्टो और वैगनआर) की बिक्री में 56.7% की भारी कमी दर्ज की गयी। हालाँकि कंपनी की सुपर कैरी मॉ़डल की बिक्री 31.1% की वृद्धि के साथ 2,232 इकाई रही।
उधर शुक्रवार को बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 4.90 रुपये या 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 6,863.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,07,337.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 9,922.85 रुपये और निचला स्तर 6,324.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2019)
Add comment