
मई 2018 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के निर्यात में 42.4% की बढ़ोतरी हुई है।
मगर इसी अवधि में कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 19.8% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री मई 2018 में 8,087 इकाई से घट कर 2019 के इसी महीने में 6,488 इकाई रह गयी, जबकि निर्यात 238 इकाई के मुकाबले 339 इकाई हो गया। इस लिहाज से कंपनी की कुल मई ट्रैक्टर बिक्री 8,325 इकाइयों के मुकाबले 18% की गिरावट के साथ 6,827 इकाई रह गयी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 17.70 रुपये या 2.87% की कमजोरी के साथ 599.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,342.97 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 957.95 रुपये और निचला स्तर 542.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2019)
Add comment