खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आयशर मोटर्स, एस्कॉर्ट्स, एनटीपीसी, एसएमएल इसुजु और अतुल ऑटो शामिल हैं।
आयशर मोटर्स - कंपनी की वीई कारोबारी वाहन बिक्री 1,395 इकाई से 37.6% घट कर 870 इकाई रह गयी।
एस्कॉर्ट्स - कंपनी की एग्री मशीनरी इकाई 8,325 इकाई से 18% घट कर 6,827 इकाई रह गयी।
अतुल ऑटो - कंपनी की मई वाहन बिक्री 3,983 इकाई के मुकाबले 13% घट कर 3,463 इकाई रह गयी।
एसएमएल इसुजु - कंपनी ने मई में 1,689 वाहन बेचे, जो पिछले साल के इसी महीने में बिके 1,442 वाहनों से 17% अधिक है।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी ने एनएचएआई के साथ एक करार किया।
एनटीपीसी - कंपनी ने 800 मेगावाट की नयी इकाई का शुभारंभ किया।
टाटा स्टील बीएसएल - एनसीएलटी ने भूषण एनर्जी में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए टाटा स्टील द्वारा प्रस्तुत संकल्प योजना को मंजूरी दी।
वैभव ग्लोबल - कंपनी ने 7.2 लाख पूर्ण चुकता शेयर खरीदने का निर्णय लिया।
सीमेक - वीरेंद्र कुमार गुप्ता, अध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी, ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया।
क्वालिटी - कंपनी को जनवरी-मार्च में 497.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। (शेयर मंथन, 03 जून 2019)
Add comment