साल दर साल आधार पर मई में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की वाहन बिक्री में 3% की बढ़त हुई है।
मई 2018 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में बजाज ऑटो की कुल बिक्री में 3% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने 4,07,044 इकाई की तुलना में 4,19,235 वाहन बेचे। इनमें बजाज ऑटो की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 3,42,595 इकाई से 7% बढ़ कर 3,65,068 इकाई रही। हालाँकि बजाज ऑटो की कारोबारी वाहन बिकवाली 64,449 इकाई से 16% की गिरावट के साथ 54,167 इकाई रह गयी, जिससे कंपनी की कुल बिक्री प्रभावित हुई।
सालाना आधार पर ही बजाज ऑटो की घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री 1,92,543 इकाई के मुकाबले 7% अधिक 2,05,721 इकाई और मोटरसाइकिल निर्यात 1,50,052 इकाई के मुकाबले 6% की बढ़त के साथ 1,59,347 इकाई रहा। कुल बिक्री में बजाज ऑटो की मार्च में घरेलू वाहन बिक्री 5% और निर्यात 1% बढ़ा है।
दूसरी तरफ बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,925.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,955.65 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर 2,910.00 रुपये तक ऊपर चढ़ा है।
करीब 10 बजे बजाज ऑटो के शेयरों में 61.85 रुपये या 2.11% की वृद्धि के साथ 2,987.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 86,499.04 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,213.95 रुपये और निचला स्तर 2,425.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2019)
Add comment