भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की घरेलू मई बिक्री में साल दर साल आधार पर 26% की गिरावट आयी है।
मई 2018 में 54,290 इकाइयों की तुलना में 2019 की समान अवधि में कंपनी ने 40,155 इकाइयाँ बेचीं। इनमें घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 36,806 इकाई से 20% घट कर 29,329 इकाई रही, जबकि यात्री वाहनों की बिक्री 17,489 इकाई के मुकाबले 38% गिर कर 10,900 इकाई रह गयी। इसके अलावा टाटा मोटर्स का निर्यात 58% की जोरदार गिरावट के साथ 1,563 इकाई रह गया।
मई में निर्यात में भारी गिरावट के लिए टाटा मोटर्स ने जो कारण बतायें हैं, जिनमें बांग्लादेश और नेपाल में खुदरा बिक्री में कमी, सार्क देशों में उच्च स्टॉक और मध्य-पूर्व में कमजोर कारोबार हैं।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 172.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 170.00 रुपये पर खुला। मगर नकारात्मक शुरुआत के बाद टाटा मोटर्स के शेयर का रुख ऊपर की ओर रहा है।
करीब 11.55 बजे टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.00 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 173.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 50,081.06 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 315.00 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2019)
Add comment