
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी हैचबैक बलेनो (Baleno) की 6 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री कर ली है।
अक्टूबर 2015 में लॉन्च के बाद से कंपनी ने रिकॉर्ड 44 महीनों में बलेनो की 6 लाख से ज्यादा बेची हैं।
ए2+ सेगमेंट में 27% बाजार हिस्सेदारी वाली बलेनो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। बोल्ड डिजाइन के साथ बलेनो उन्नत प्रौद्योगिकी और प्रीमियम इंटीरियर से लैस है। यह देश की पहली बीएसVI प्रीमियम हैचबैक भी है।
कमजोर शुरुआत के बाद सकारात्मक खबर से मारुति के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,863.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 6,748.00 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर 6,981.00 रुपये तक चढ़ा है।
करीब पौने 2 बजे मारुति सुजुकी के शेयरों में 110.40 रुपये या 1.61% की मजबूती के साथ 6,974.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,10,672.14 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 9,922.85 रुपये और निचला स्तर 6,324.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2019)
Add comment