खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एलऐंडटी टेक्नोलॉजी, टीसीएस, विप्रो, डॉ रेड्डीज और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
एलऐंडटी टेक्नोलॉजी - प्रमोटर लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के 40 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचेगी।
जीई पावर - कंपनी को 738 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
टाइटन - ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया ने 1,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित कैश क्रेडिट के लिए एएए रेटिंग और गोल्ड मेटल लोन के लिए ए1+ रेटिंग जारी की।
आईसीआईसीआई बैंक - रेटिंग एजेंसी फिच ने बैंक के आईडीआर के लिए रेटिंग घटा कर बीबी+ कर दी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा सस्टेन और मित्सुई मिल कर देश में सौर ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करेंगी।
टीसीएस - कंपनी ने नये संज्ञानात्मक विशेषताओं के साथ मास्टरक्राफ्ट ट्रांसफॉर्मप्लस वी4.0 लॉन्च किया।
डॉ रेड्डीज - कंपनी ने जैनटेन दवा दोबारा पेश की।
विप्रो - बायबैक में हिस्सा लेने वाले योग्य शेयरधारकों की पहचान करने के लिए कंपनी ने 21 जून को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
सीईएससी वेंचर्स - कंपनी ने हर्बोलैब इंडिया में 64.63% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 32.17 करोड़ रुपये का सौदा किया।
फ्यूचर रिटेल - कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 199 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
ऑर्किड फार्मा - कंपनी जनवरी-मार्च तिमाही में 13.44 करोड़ रुपये के घाटे में रही। (शेयर मंथन, 04 जून 2019)
Add comment