
प्रमुख वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की रेटिंग घटायी है।
वित्तीय हालत कमजोर होने के कारण फिच ने बैंक की रेटिंग एक पायदान कम कर दी है।
फिच ने बैंक की लॉन्ग-टर्म इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) बीबीबी- से घटा कर बीबी+ और वाएबिलिटी रेटिंग्स भी बीबीबी- से घटा कर बीबी+ कर दी है। वहीं फिच ने बैंक की सपोर्ट रेटिंग को '3' और सपोर्ट रेटिंग फ्लोर को 'बीबी+' पर बरकरार रखा है।
बीबी रेटिंग अनुमानित ग्रेड को दर्शाती है, जबकि बीबीबी अच्छी क्रेडिट गुणवत्ता की ओर इंगित करती है।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 422.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 416.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका सबसे निचला स्तर रहा है।
करीब 1 बजे बैंक के शेयरों में 2.95 रुपये या 0.70% की कमजोरी के साथ 419.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,70,814.95 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 437.90 रुपये और निचला स्तर 256.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2019)
Add comment