खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, अदाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, फोर्स मोटर्स और डीएचएफएल शामिल हैं।
पीएसपी प्रोजेक्ट्स - कंपनी को 2019-20 के दौरान 156 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले।
विप्रो - कंपनी ने इंटरनेशनल टेक्नेग्रुप के अधिग्रहण के लिए समझौता किया।
एवेन्यू सुपरमार्ट - कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के कारोबारी पत्र जारी किये।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने स्पष्ट किया कि बैंक के लिए सभी रेटिंग्स अवांछित हैं।
अदाणी पोर्ट्स - कंपनी ने इक्विटी शेयरों की वापस खरीदारी के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करने के लिए 21 जून को रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
फोर्स मोटर्स - कंपनी ने मई 2019 में 2015 इकाइयों का उत्पादन किया, जबकि घरेलू स्तर पर 2,089 इकाइयों की बिक्री के साथ ही 81 इकाइयों का निर्यात किया।
कोल इंडिया - कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय और 66 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य रखा।
इंडोको रेमेडीज - यूएसएफडीए ने कंपनी के गोवा संयंत्र के लिए 04 टिप्पणियाँ जारी कीं।
वीएसटी टिलर्स - कंपनी ने मई 2019 में 1,411 वार टिलर और 527 ट्रैक्टर बेचे।
डीएचएफएल - डीएचएफएल को वारबर्ग पिनकस ग्रुप को एवैन्स फाइनेंशियल सर्विसेज की बिक्री के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 06 जून 2019)
Add comment