
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) और लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू (BMW) ने इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए हाथ मिलाया है।
दोनों कंपनियाँ मिल कर अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट (ईडीयू) विकसित करेंगी, जिससे विद्युतीकरण प्रौद्योगिकियों की प्रगति में कारगर साबित होंगी।
समझौते से जेगुआर लैंड रोवर और बीएमडब्ल्यू दोनों साझा अनुसंधान तथा विकास (Research & Development) और उत्पादन से उत्पन्न क्षमताओं से फायदा उठा सकेंगी। दोनों कंपनियाँ अपने उत्पादन संयंत्रों में ईडीयू तैयार करेंगी।
इस बीच बीएसई में 173.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले टाटा मोटर्स का शेयर मामूली बढ़ोतरी के साथ 174.10 रुपये पर खुल कर दबाव में है। अभी तक के कारोबार में यह 172.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
सवा 11 बजे के करीब टाटा मोटर्स के शेयरों में 0.95 रुपये या 0.55% की कमजोरी के साथ 172.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 49,777.89 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 315.00 रुपये और निचला स्तर 141.90 रहा है। (शेयर मंथन, 06 जून 2019)
Add comment