खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, सीएंट और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट शामिल हैं।
विप्रो - कंपनी ने अजीम प्रेमजी को 5 साल के लिए गैर-कार्यकारी निदेशक और रिशाद प्रेमजी को पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया।
लिंडे इंडिया - बोर्ड ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में मोलोय बनर्जी और प्रबंध निदेशक के रूप में इंद्रनील बागची का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
इंडसइंड बैंक - इंडिया रेटिंग्स ने 2,000 करोड़ रुपये के इन्फ्रा बॉन्ड पर एए+/स्थिर रेटिंग सुनिश्चित की।
बॉम्बे रेयॉन फैशंस - कंपनी को स्वतंत्र निदेशक अरुणाचलम अरुमुगम से इस्तीफा मिला है।
एलेम्बिक फार्मा - कंपनी 12 जून को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगी।
रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस - कंपनी ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट के 13.82 करोड़ शेयरों को 230 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हासिल करने की खुली पेशकश (ओपन ऑफर) की।
सीएंट - सीएंट साइबरसिक्योरिटी कंपनी सायलस में निवेश करेगी।
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण - कंपनी ने 110.35 करोड़ रुपये का एक प्रतिभूतिकरण पूरा किया, जो वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान शुरू हुआ पहला प्रतिभूतिकरण लेन-देन था।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - ब्लैकस्टोन कंपनी के प्रमोटरों की हिस्सेदारी 1 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं।
भारती एयरटेल - ओयो होटल्स और एयरटेल ने एयरटेल थैंक्स ऐप्प पर ओयो स्टोर लॉन्च करने के लिए करार किया। (शेयर मंथन, 07 जून 2019)
Add comment