
प्रमुख वैश्विक इंजीनियरिंग और तकनीकी कंपनी सीएंट (Cyient) ने इजराइल की रेल उद्योग के लिए साइबर सुरक्षा प्रदाता कंपनी सायलस (Cylus) में निवेश करने का ऐलान किया है।
हालाँकि कंपनी की ओर से सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी गयी है। इस सौदे से सीएंट और सायलस दोनों को उद्योग-विशिष्ट साइबर सुरक्षा मूल्य प्रस्ताव का विस्तार करने, संयुक्त रूप से बाजार की जरूरतों को पूरा करने और रेल उद्योग के लिए अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा समाधानों के विकास में तेजी लाने सुविधा मिलेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में सीएंट का शेयर 561.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 562.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह 6.10 रुपये या 1.09% की मजबूती के साथ 567.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,417.55 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 821.00 रुपये और निचला स्तर 530.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2019)
Add comment