कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को बाजार में बढ़ोतरी के बावजूद जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का शेयर 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने जेएसडब्ल्यू टेक्नो प्रोजेक्ट्स मैनेजमेंट से पियोमबिनो स्टील की पूरी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सहमत जतायी है। जेएसडब्ल्यू स्टील जेएसडब्ल्यू टेक्नो प्रोजेक्ट्स मैनेजमेंट से पियोमबिनो स्टील के 10 रुपये प्रति वाले 10,000 शेयर खरीदेगी। वहीं पियोमबिनो स्टील जेएसडब्ल्यू टेक्नो प्रोजेक्ट्स मैनेजमेंट से मैक्लर (Makler) के 10 रुपये प्रति वाले 8,000 शेयरों का अधिग्रहण करेगी।
सौदा पूरे होने के साथ ही पियोमबिनो, जेएसडब्ल्यू स्टील की और मैक्लर, पियोमबिनो की सहायक कंपनी बन जायेगी।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 267.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 267.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 261.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 6.20 रुपये या 2.32% की गिरावट के साथ 261.60 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 63,234.49 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 427.30 रुपये और निचला स्तर 256.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2019)
Add comment