प्रमुख दो-तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने बांग्लादेश फुटबॉल फेडरेशन (Bangladesh Football Federation) के साथ 2 वर्षीय प्रायोजक करार किया है।
समझौते के तहत टीवीएस मोटर बांग्लादेश फुटबॉल टीम की आधिकारिक प्रायोजक बन गयी है। फीफा विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के लिए बांग्लादेशी टीम को दी गयी जर्सी पर टीवीएस मोटर का ब्रांड नाम लगा है।
टीवीएस ऑटो बांग्लादेश, टीवीएस मोटर कंपनी के दोपहिया वाहनों की वितरण भागीदार, विश्व कप क्वालीफायर, एशियाई कप क्वालीफायर, अंतर्राष्ट्रीय मैत्री और बीएफएफ इंटरकॉन्टिनेंटल कप के माध्यम से अगले दो वर्षों के लिए राष्ट्रीय टीम को प्रायोजित करेगी। इसके अलावा टीवीएस ऑटो बांग्लादेश ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग को भी प्रायोजित करेगी, जिसमें 13 शीर्ष फुटबॉल क्लब भाग लेते हैं।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह एक दम सपाट 481.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 476.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब सवा 12 बजे टीवीएस मोटर के शेयरों में 5.10 रुपये या 1.06% की कमजोरी के साथ 476.40 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,623.65 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 604.00 रुपये और निचला स्तर 448.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2019)
Add comment