17 जून को पेप्सिको (Pepsico) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनियों में से एक वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में इक्विटी शेयरों पर बोनस जारी करने पर विचार किया जायेगा।
इस बीच कंपनी की प्रतिभूतियों में व्यापार के लिए ट्रेडिंग विंडो बुधवार 12 जून 2019 से बुधवार 19 जून 2019 (दोनों दिन सम्मिलित) तक बंद रहेगी। ट्रेडिंग विंडो के बंद रहने के दौरान अंदरूनी लोगों (Insiders) को सलाह दी गयी है कि वे कंपनी के इक्विटी शेयरों में लेन-देन न करें।
बुधवार को बीएसई में वरुण बेवरेजेज का शेयर 936.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 942.85 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में 947.35 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.10 रुपये या 0.12% की बढ़ोतरी के साथ 937.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,129.06 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 963.00 रुपये और निचला स्तर 670.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2019)
Add comment