खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, विप्रो, सेल, एनटीपीसी और म्यूजिक ब्रॉडकास्ट शामिल हैं।
टाटा मोटर्स - समूह की मई में कुल होलसेल बिक्री 23% घट कर 82,374 इकाई रह गयी।
सेल - कंपनी घाटे में चल रहे अपने तीन संयंत्र बेच सकती है।
एचसीसी - कंपनी का बोर्ड 17 जून को पूँजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
विप्रो - कंपनी ने नेक्स्ट-जेन एआईऑप्स समाधान पेश करने के लिए मूगसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में 5 आधार अंकों की कटौती की।
टाइगर लॉजिस्टिक्स - केयर ने कंपनी की बैंक सुविधाओं के लिए क्रेडिट रेटिंग नकारात्मक से स्थिर की।
म्यूजिक ब्रॉडकास्ट - कंपनी ने रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क (बिग एफएम) के अधिग्रहण के लिए करार किया।
एनटीपीसी - कंपनी ने 74:26 की इक्विटी भागीदारी के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के साथ संयुक्त उद्यम करार किया।
केपीआई ग्लोबल - राघवेंद्र राओ ने स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया।
आईएफसीआई - कंपनी ने राजेश कुमार गुप्ता को 31 मार्च, 2021 तक मुख्य जोखिम अधिकारी के रूप में नियुक्त किया। (शेयर मंथन, 13 जून 2019)
Add comment