खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें वॉकहार्ट, सीएट, विप्रो, फेडरल बैंक और केनरा बैंक शामिल हैं।
वॉकहार्ट - कंपनी को यूएसएफडीए से औरंगाबाद संयंत्र के लिए शून्य टिप्पणियाँ जारी की।
रिलायंस होम फाइनेंस - कंपनी के मुताबिक पीडब्लूसी के अवलोकन पूरी तरह से निराधार और अन्यायपूर्ण बताया है। पीडब्ल्यूसी ने समय से पहले ऑडिट कमेटी के साथ वैधानिक चर्चा के बिना भी काम किया है।
सीएट - सीएट ने ई-फ्लीट में अधिकतम 4 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश न करने के लिए ई-फ्लीट सिस्टम के साथ करार किया।
नागार्जुन फर्टिलाइजर्स - सैयद शहाबुद्दीन, नॉमिनी डायरेक्टर (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने पद से इस्तीफा दे दिया।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज - कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर ब्याज भुगतान के उद्देश्य के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 14 जून तय की।
विप्रो - कंपनी ने मिनियापोलिस में नया अत्याधुनिक डिजिटल और प्रौद्योगिकी केंद्र खोला।
फेडरल बैंक - बैंक 500 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने पर विचार करेगा।
केनरा बैंक - बैंक क्यूआईपी के माध्यम से इक्विटी जुटाने के लिए बीआरएलएम / मर्चेंट बैंकरों का चयन करने के लिए आरएफपी पेश किया। (शेयर मंथन, 14 जून 2019)
Add comment