
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने गुजरात में 5वाँ वॉटर एटीएम संयंत्र स्थापित किया है।
कंपनी ने गुजरात के जिला सुरेंद्र नगर के नवियानी गाँव में नया वॉटर एटीएम संयंत्र स्थापित किया है। इस वॉटर एटीएम से केवल 35 पैसे प्रति लीटर स्वच्छ पेयजल मिलेगा। इससे समुदाय के 2,800 से अधिक लोगों को ताजा और स्वच्छ पानी मिलेगा।
बता दें कि वॉटर एटीएम को स्थापित करने का शुरुआती खर्च मारुति वहन करती है, जबकि पंचायत इसके लिए जमीन और संयंत्र चलाने के लिए बिजली की सुविधा करती है। वहीं वॉटरलाइफ इंडिया एटीएम की स्थापना और संचालन करने के अलावा कम से कम 10 साल के लिए इसका रखरखाव करती है। इससे पहले मारुति ने वॉटरलाइफ इंडिया के साथ मिल कर हरियाणा में भी कई वॉटर एटीएम लगाये हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,778.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6,784.00 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद यह कारोबार के दौरान 6,835.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंतिम मिनटों कंपनी के शेयरों में 49.20 रुपये या 0.73% की गिरावट के साथ 6,729.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,03,392.01 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 9,922.85 रुपये और निचला स्तर 6,324.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2019)
Add comment