
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी, अमारा राजा, एनटीपीसी, एचडीएफसी और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल हैं।
एचडीएफसी और अपोलो हॉस्पिटल्स - एचडीएफसी अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी 51.2% हिस्सेदारी खरीद सकती है।
बंगाल ऐंड असम कंपनी - कंपनी ने विलय योजना के लिए फ्लोरेंस इन्वेस्टेक और जे के फेनर के शेयरधारकों को इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
अदाणी ग्रीन एनर्जी - सहायक कंपनी को 600 मेगावाट की विंड सौर उर्जा परियोजना मिली।
रिलायंस पावर - कंपनी को मध्य प्रदेश के सासन यूएमपीपी में नये पर्यावरण मानदंडों को पूरा करने के लिए सीईआरसी की अनुमति मिली।
ओएनजीसी - सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश, साझेदार मोजाम्बिक में 20 अरब डॉलर का निवेश करने को तैयार।
पीएनबी - बोर्ड ने बॉन्ड जारी करके 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी।
एस्सेल प्रोपैक - एस्सेल प्रोपैक 30 करोड़ रुपये तक के वाणिज्यिक पत्र जारी करेगी।
अमारा राजा - बोर्ड ने प्रति शेयर 5.08 रुपये के लाभांश के भुगतान का निर्णय लिया।
एनटीपीसी - कंपनी को राजस्थान में 160 मेगावाट की परियोजना मिली।
साउथ इंडियन बैंक - आरबीआई ने बैंक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के कारण बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। (शेयर मंथन, 20 जून 2019)
Add comment