10 जून को एनसीएलटी (NCLT) की ओर से हरी झंडी दिखाये जाने के बाद भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) की विलय योजना 04 जुलाई से प्रभावी होने जा रही है।
एनसीएलटी ने भारत फाइनेंशियल, इंडसइंड बैंक और इंडसइंड फाइनेंशियल इंक्लूजन तथा इनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की योजना (विलय) को मंजूरी दे दी थी।
गौरतलब है कि भारत फाइनेंशियल और इंडसइंड बैंक के विलय की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में की गयी थी। विलय के बाद भारत फाइनेंशियल की सभी संपत्तियाँ और देनदारियाँ बैंक की संपत्तियाँ और देनदारियाँ बन जायेंगी। इसके साथ ही भारत फाइनेंशियल के कर्मचारी इंडसइंड फाइनेंशियल इंक्लूजन के अंतर्गत आ जायेंगे, जो बैंक की एक सहायक कंपनी है। इसके अलावा इंडसइंड फाइनेंशियल की सभी संपत्ति और देनदारियाँ बैंक की बैलेंस शीट में दर्ज हो जायेंगी।
विलय योजना के तहत बैंक भारत फाइनेंशियल के शेयरधारकों को इसके 1,000 शेयरों के बदले अपने 639 शेयर जारी करेगा।
इस खबर से भारत फाइनेंशियल और इंडसइंड बैंक दोनों के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 867.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह कमजोरी के साथ 855.00 रुपये पर खुला। मगर पौने 10 बजे के बाद से शेयर ने अच्छी बढ़त हासिल की है। करीब 10.05 बजे यह 9.25 रुपये या 1.07% की बढ़ोतरी के साथ 876.40 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर भारत फाइनेंशियल की बाजार पूँजी 12,289.91 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,248.65 रुपये और निचला स्तर 824.30 रुपये रहा है।
1,382.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,385.00 रुपये पर शुरुआत के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर 8.55 रुपये या 0.62% की मजबूती के साथ 1,391.45 रुपये के भाव पर है। बैंक की बाजार पूँजी इस समय 83,603.55 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 20 जून 2019)
Add comment