सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस (Power Finance) की इकाई ने एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है।
पीएफसी कंसल्टिंग (पावर फाइनेंस की सहायक कंपनी) ने मेरठ-सिंभावाली ट्रांसमिशन (Meerut-Simbhavali Transmission) नामक एक नयी कंपनी शुरू की है।
पीएफसी कंसल्टिंग ने नयी कंपनी की शुरुआत ट्रांसमिशन योजना तैयार करने के लिए की है, जिसके साथ 765/400/200 केवी जीआईएस सबस्टेशन (मेरठ) और केवी जीआईसी सबस्टेशन सिंभावली का निर्माण किया जाना है। इन सबस्टेशनों के साथ संबंधित ट्रांसमिशन लाइन भी बिछायी जायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में पावर फाइनेंस का शेयर 130.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 130.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान अधिकतर समय कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मगर यह एक सीमित दायरे के अंदर ही रहा।
इसके बाद करीब तीन बजे कंपनी के शेयरों में 0.15 रुपये या 0.11% की मामूली गिरावट के साथ 130.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,466.27 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 136.10 रुपये और निचला स्तर 67.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2019)
Add comment