सरकारी ऋणदाता कंपनी आईएफसीआई (IFCI) के निदेशक मंडल ने प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) में कंपनी की शेष हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है।
आईएफसीआई एनएसई में अपनी शेष 2.44% हिस्सेदारी (1,20,66,871 इक्विटी शेयर) बेचेगी।
इससे पहले खबर आयी थी कि आईएफसीआई चालू वित्त वर्ष में एनएसई के साथ ही क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Clearing Corporation of India) और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन (Stock Holding Corporation) में अपनी हिस्सेदारी बेच कर करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। केवल एनएसई में हिस्सेदारी बेचने से आईएफसीआई के 1,000 करोड़ रुपये की पूँजी हासिल करने का अनुमान लगाया गया है।
इस बीच एनएसई में हिस्सा बेचने का रास्ता साफ हो जाने से आईएफसीआई के शेयर को आज काफी सहारा मिल रहा है। बीएसई में आईएफसीआई का शेयर 7.97 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 8.25 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 8.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 0.52 रुपये या 6.52% की मजबूती के साथ 8.49 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,439.90 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 18.20 रुपये और निचला स्तर 7.08 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2019)
Add comment