निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में 1% से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार बैंक की शेयरों की बिक्री के जरिये 1.3 अरब डॉलर पूँजी जुटाने की योजना है। इसी खबर के सहारे बैंक के शेयरों में खरीदारी हुई है।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 788.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गुरुवार को लगभग सपाट 789.35 रुपये पर खुला और डेढ़ बजे के करीब 806.65 के रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर 2 बजे बैंक के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जिससे यह 782.00 रुपये तक गिर गया। हालाँकि निचले स्तरों से इसके शेयर में दोबारा मजबूती शुरू हो गयी।
करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 8.90 रुपये या 1.13% की मजबूती के साथ 797.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,08,965.49 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 826.55 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 499.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
बता दें कि ऐक्सिस बैंक के शेयर ने पिछले एक साल में जोरदार प्रदर्शन किया है। पिछले करीब एक साल की अवधि में बैंक का शेयर करीब 53% मजबूत हुआ है। (शेयर मंथन, 27 जून 2019)
Add comment