खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, आयनॉक्स लीजर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओएनजीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।
जेट एयरवेज - हिंदुजा-इतिहाद कंसोर्टियम दिवालिया कानून के तहत कंपनी के लिए बोली लगाने के लिए तैयार है।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी ने टाला वित्तीय नतीजे घोषित करने का फैसला।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स - कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
ओएनजीसी - कंपनी को 64 ऑइलफील्ड्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भागीदारों की तलाश है।
जेएसडब्ल्यू स्टील - एशियन कलर कोटेड इस्पात के लेनदारों ने कंपनी की बोली को मंजूरी दी।
एनएमडीसी - कंपनी ने 1,395 करोड़ रुपये की परियोजना में देरी के लिए बीएचईएल के साथ अनुबंध समाप्त किया।
गोदरेज प्रॉपर्टीज - क्यूआईपी कमेटी ने इश्यू को मंजूरी दी, जिसमें 2,28,29,310 इक्विटी शेयर आवंटित किये जायेंगे।
आयनॉक्स लीजर - कंपनी ने हैदराबाद में एक और मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर का वाणिज्यिक संचालन शुरू किया।
लिंडे इंडिया - कंपनी ने रॉबर्ट जॉन ह्यूजेस को अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
एबीसी इंडिया - कंपनी को भारत से बांग्लादेश में एमएसटीपीपी रामपाल परियोजना के लिए निर्यात परियोजना कार्गो के बहुविध परिवहन के लिए बीएचईएल से 137.70 करोड़ रुपये का ठेका मिला। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2019)
Add comment