प्रमुख विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) के शेयर में 4.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
कंपनी को 975 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं। कंपनी को देश में ही पाइपलाइन बिछाने और संबंधित कार्यों के लिए परियोजना मिली है।
वहीं ओएचई, टीएसएस और संबंधित कार्यों सहित रेलवे विद्युतीकरण के लिए डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग को लिए ठेकों के साथ ही कल्पतरु पावर की अंतरराष्ट्रीय इकाई को यूरोप में एक कार्य मिला है।
ठेके मिलने की खबर के बाद निवेशकों ने कल्पतरु पावर के शेयरों में अच्छी खरीदारी की है, जिससे कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छू लिया है। बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 524.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 536.00 रुपये पर खुल कर 553.50 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा है।
करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 23.90 रुपये या 4.56% की बढ़ोतरी के साथ 548.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,417.31 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 268.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2019)
Add comment