जून 2018 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के निर्यात में 38.7% की बढ़ोतरी हुई है।
मगर इसी अवधि में कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 11.4% की गिरावट दर्ज की गयी।
एस्कॉर्ट्स की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री जून 2018 में 9,758 इकाई से घट कर 2019 के इसी महीने में 8,648 इकाई रह गयी, जबकि निर्यात 225 इकाई के मुकाबले 312 इकाई हो गया। इस लिहाज से कंपनी की कुल जून ट्रैक्टर बिक्री 9,983 इकाइयों के मुकाबले 10.2% की गिरावट के साथ 8,960 इकाई रह गयी।
बिक्री में गिरावट के बावजूद एस्कॉर्ट्स के शेयर में 4% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 536.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 537.00 रुपये पर खुलने के बाद 562.65 रुपये तक चढ़ा है।
करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 21.45 रुपये या 4.00% की बढ़ोतरी के साथ 558.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,845.92 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 943.60 रुपये और निचला स्तर 519.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2019)
Add comment