सेंसेक्स में 277 अंकों की बढ़ोतरी के बावजूद सरकारी निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी एनसीसी (NCC) के शेयर में करीब 3.5% की कमजोरी दिख रही है।
अभी तक के सत्र में एनसीसी का शेयर अपने एक महीने के निचले स्तर तक भी फिसला है।
एनसीसी ने जून 2019 में कुल 358.9 करोड़ रुपये के 2 नये ठेके मिलने की घोषणा की है। सकारात्मक घोषणा के बावजूद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
एनसीसी को मिली परियोजनाओं में 163.8 करोड़ रुपये का ठेका सड़क निर्माण और 195.1 करोड़ रुपये के ठेके विद्युत विभाग में प्राप्त हुए हैं।
बीएसई में एनसीसी का शेयर 97.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 98.60 रुपये पर खुलने के बाद 92.50 रुपये तक गिरा, जो इसके पिछले एक महीने का सबसे निचला स्तर है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 3.40 रुपये या 3.48% की गिरावट के साथ 94.20 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,658.09 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 119.15 रुपये और निचला स्तर 63.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2019)
Add comment