
भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की घरेलू जून बिक्री में साल दर साल आधार पर 14% की गिरावट आयी है।
जून 2018 में 56,773 इकाइयों की तुलना में 2019 की समान अवधि में कंपनी ने 49,073 इकाइयाँ बेचीं। इनमें घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 38,560 इकाई से 7% घट कर 35,722 इकाई रही, जबकि यात्री वाहनों की बिक्री 18,213 इकाई के मुकाबले 27% गिर कर 13,351 इकाई रह गयी। इसके अलावा टाटा मोटर्स का निर्यात 48% की जोरदार गिरावट के साथ 2,702 इकाई रह गया।
जून में निर्यात में भारी गिरावट के पीछे टाटा मोटर्स ने बांग्लादेश, मध्य-पूर्व और नेपाल में खुदरा बिक्री में आयी कमी को मुख्य कारण बताया है।
वहीं टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि (अप्रैल-जून) में कुल बिक्री देखें तो यह भी 1,64,579 इकाई से 20% गिर कर 1,31,879 इकाई रह गयी।
बिक्री घटने से टाटा मोटर्स का शेयर दबाव में है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 167.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 167.00 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर 162.80 रुपये तक गिरा है।
करीब 11 बजे टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.35 रुपये या 2.59% की गिरावट के साथ 163.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 47,193.71 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 282.00 रुपये और 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2019)
Add comment