
खनन कंपनी वेदांत (Vedanta) को नयी लाइसेंसिंग प्रक्रिया में 10 तेल-गैस ब्लॉक मिले हैं।
कंपनी ने अगले 3-4 सालों में इन तेल और नेचुरल गैस के क्षेत्रों में 24.5 करोड़ डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है। इनमें 07 क्षेत्र तटवर्ती और 03 अपतटीय हैं। वेदांत ने खुली लाइसेंसिंग नीति (ओएलपी) के दूसरे और तीसरे चरण में ये क्षेत्र हासिल किये हैं।
इससे पहले ओएलपी के पहले चरण में 55 से वेदांत को 41 ब्लॉक प्राप्त करने में कामयाबी मिली थी। इन ब्लॉकों के लिए 6 साल की अवधि के लिए एक्सप्लोरेशन और अधिकतम 20 साल की विकास और उत्पादन अवधि होगी।
हालाँकि सकारात्मक खबर के बावजूद वेदांत का शेयर दबाव में दिख रहा है। बीएसई में वेदांत का शेयर 172.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली वृद्धि के साथ 173.95 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 174.10 रुपये तक ऊपर गया है।
करीब पौने 12 बजे वेदांत के शेयरों में 0.50 रुपये या 0.29% की गिरावट के साथ 172.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 64,010.13 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 246.90 रुपये और निचला स्तर 145.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2019)
Add comment