अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रसद इकाई अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) की 5,198.4 करोड़ रुपये जुटाये लिये हैं।
पिछले महीने कंपनी की वित्तीय समिति ने अपनी बैठक में 75 करोड़ डॉलर (करीब 5,198.4 करोड़ रुपये) के 10 वर्षीय निश्चित दर नोट्स जारी करने की मंजूरी दे दी थी। कंपनी ने गुरुवार 03 जुलाई 2019 को ये नोट्स आवंटित किये, जो 03 जुलाई 2029 को मैच्योर होंगे।
अदाणी पोर्ट्स इन नोट्स पर प्रति वर्ष 4.375% की दर से ब्याज का भुगतान करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 415.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गुरुवार को बढ़ोतरी के साथ 42.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 414.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 2 बजे अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.18% की वृद्धि के साथ 415.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 86,099.82 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 430.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 293.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2019)
Add comment