खबरों के अनुसार भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की डीटीएच (DTH) इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) डिश टीवी (Dish TV) के प्रमोटरों की हिस्सेदारी खरीद सकती है।
डिश टीवी भी एक डीटीएत सेवा प्रदाता कंपनी है।
खबर के मुताबिक इस सौदे के लिए एयरटेल प्रमुख निजी इक्विटी निवेश कंपनी वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) के साथ साझेदारी कर सकती है। हिस्सेदारी बेच कर डिश टीवी के प्रमोटर करीब 4,800-5,300 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त कर सकते हैं।
इस खबर से डिश टीवी के शेयर भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीएसई में डिश टीवी का शेयर 31.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गुरुवार को बढ़ोतरी के साथ 32.30 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 33.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2.30 बजे डिश टीवी के शेयरों में 0.35 रुपये या 1.12% की वृद्धि के साथ 31.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,809.16 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 74.30 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 19.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2019)
Add comment