साल दर साल आधार पर प्रमुख सीमेंट कंपनी सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के जून उत्पादन और बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंसोलिडेटेड आँकड़ों के अनुसार जून 2018 में 24,595.9 करोड़ टन के मुकाबले कंपनी ने 2019 की समान अवधि में 12.04% अधिक 27,556.2 करोड़ टन सीमेंट की बिक्री की। इस दौरान सागर सीमेंट्स का उत्पादन/खरीद 24,296.3 करोड़ टन के मुकाबले 12.89% की बढ़त के साथ 27,427.6 करोड़ टन रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 662.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 667.90 रुपये पर खुला है। करीब ढाई बजे कंपनी के शेयरों में 7.30 रुपये या 1.10% की मजबूती के साथ 670.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,366.80 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 840.00 रुपये और निचला स्तर 529.00 रुपये रहा है।
सागर सीमेंट्स आंध्र प्रदेश की प्रमुख सीमेंट कंपनियों में से एक है। तीन दशक से अधिक पुरानी सागर सीमेंट्स विभिन्न किस्म के सीमेंट का उत्पादन करती है, जिनमें 53 ग्रेड, 43 ग्रेड का साधारण पोर्टलैंड सीमेंट (ओपीसी), पोर्टलैंड पॉज्जालोना सीमेंट (पीपीसी) और सल्फेट रेसिस्टेंट सीमेंट (एसआरसी) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2019)
Add comment