खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) या जेएलआर की जून बिक्री साल दर साल आधार पर बढ़ी है।
यूके में कंपनी ने जून 2018 में 8,984 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 5% अधिक 9,433 गाड़ियाँ बेचीं।
जेएलआर की बिक्री को लैंड रोवर की इकाइयों की बिकवाली से सहारा मिला। जेएलआर ने जून में लैंड रोवर की 6,024 इकाई की तुलना में साल दर साल आधार पर 7.8% अधिक 6,495 इकाइयाँ बेचीं। मगर इस दौरान जेगुआर की बिक्री 0.7% की मामूली गिरावट के साथ 2,938 इकाई रह गयी।
ऊपर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को 5.05 रुपये या 3.06% की गिरावट के साथ 160.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 46,240.89 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 282.00 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है।
यूरोप में उत्सर्जन मानदंडों में बदलाव और मंदी ने पिछली कई तिमाहियों में जेएलआर के कारोबार को प्रभावित किया है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2019)
Add comment