वर्ष दर वर्ष आधार पर वीएसटी टिलर्स (VST Tillers) की जून ट्रैक्टर बिक्री में गिरावट आयी है।
कंपनी ने जून 2018 में 871 इकाइयों के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 16.41% कम 728 ट्रैक्टर बेचे। मगर इस दौरान इसके विद्युत चालित हलों की बिक्री भी 2,948 इकाइयों से 12.78% की बढ़ोतरी के साथ 3,325 इकाई रही।
मगर ट्रैक्टर बिक्री में गिरावट से वीएसटी टिलर्स के शेयर पर काफी नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई में वीएसटी टिलर्स का शेयर 1,259.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 1,275.70 रुपये पर खुला। करीब तीन बजे तक मजबूत स्थिति में रहने के बाद वीएसटी टिलर्स के शेयर में सत्र के अंतिम आधे घंटे में कमजोरी आयी।
कारोबार के अंत में वीएसटी टिलर्स का शेयर 66.20 रुपये या 5.26% की गिरावट के साथ 1,193.20 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर वीएसटी टिलर्स की बाजार पूँजी 1,030.87 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,409.95 रुपये और निचला स्तर 1,096.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2019)
Add comment