साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) के मुनाफे में 42.16% की बढ़त हुई।
2018 की समान अवधि में 205.26 करोड़ रुपये के मुकाबले एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा 291.79 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 471.23 करोड़ रुपये से 7.04% बढ़ कर 503.39 करोड़ रुपये हो गयी।
सालाना आधार पर ही एचडीएफसी एएमसी का एबिटा 49.4% बढ़ कर 444.09 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 29.96 करोड़ रुपये से 61.41% की वृद्धि के साथ 48.36 करोड़ रुपये रही।
एचडीएफसी एएमसी की इक्विटी एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) 18% की बढ़ोतरी के साथ 3,56,700 लाख करोड़ रुपये की हो गयी। गौरतलब है कि एयूएएम के मामले में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एचडीएफसी एएमसी की बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक 14.7% है।
बीएसई में एचडीएफसी एएमसी का शेयर 1934.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1954.95 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 2014.75 रुपये तक चढ़ा।
अंत में कंपनी का शेयर 59.65 रुपये या 3.08% की बढ़ोतरी के साथ 1994.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 42,397.35 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 2,096.75 रुपये और निचला स्तर 1,248.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2019)
Add comment