खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, यस बैंक, माइंडट्री, ऐक्सिस बैंक और सीएंट शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एसीसी, सीएंट, डीबी कॉर्प, लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक, हैटसन एग्रो, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, 8के माइल्स, रैलीज इंडिया, कोलगेट पामोलिव, सास्केन टेक्नोलॉजीज, ट्राइडेंट
विप्रो - तिमाही दर तिमाही दर आधार पर अप्रैल-जून की अवधि में विप्रो का मुनाफा 2,483.50 करोड़ रुपये से 3.86% घट कर 2,387.60 करोड़ रुपये रह गया।
यस बैंक - बैंक का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 91% घट कर 113.8 करोड़ रुपये रह गया।
माइंडट्री - जनवरी-मार्च के मुकाबले अप्रैल-जून में कंपनी का मुनाफा 53.3% घट कर 92.7 करोड़ रुपये रह गया।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - भूषण पावर द्वारा 238 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में आरबीआई को जानकारी दी गयी।
ऐक्सिस बैंक - संजीव मिश्रा का बतौर गैर-कार्यकारी (अंशकालिक) अध्यक्ष कार्यकाल समाप्त। उनकी जगह राकेश मखीजा लेंगे।
फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस - विपुल खन्ना कंपनी के एमडी और सीईओ होंगे।
डीएफएम फूड्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 5.01 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7.63 करोड़ रुपये हो गया।
न्यूजेन सॉफ्टवेयर - कंपनी ने स्कैन किये गये दस्तावेजों की स्वचालित गुणवत्ता और प्रयोज्य मूल्यांकन के लिए पेटेंट हासिल किया।
सुजलॉन एनर्जी - कंपनी बकाया ऋण के लिए समग्र समाधान पर काम कर रही है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)
Add comment