प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
टाटा मोटर्स ने 5 लाख रुपये की अधिकृत पूँजी के साथ ब्राबो रोबोटिक्स ऐंड ऑटोमेशन (Brabo Robotics and Automation) शुरू की है, जो फैक्ट्री ऑटोमेशन और रोबोटिक्स से संबंधित मशीनरी और उपकरणों का निर्माण करेगी। देश में स्थापित की गयी ब्राबो रोबोटिक्स की 100% हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है, जो इसकी प्रमोटर भी है।
हालाँकि नयी सहायक कंपनी शुरू करने की सकारात्मक खबर के बावजूद टाटा मोटर्स का शेयर दबाव में है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 160.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़ोतरी के साथ 162.00 रुपये पर खुला। मगर शुरू में ही लाल निशान में पहुँच गया। बाजार में बढ़ती गिरावट के साथ ही कंपनी का शेयर भी नीचे फिसला। अभी तक के कारोबार में टाटा मोटर्स का शेयर 156.50 रुपये के निचले स्तर तक टूटा है।
12.10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 3.65 रुपये या 2.27% की कमजोरी के साथ 157.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 45,389.12 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 282.00 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)
Add comment