वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) के मुनाफे में 2% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की अप्रैल-जून तिमाही में 538 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 549 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 3,170.42 करोड़ रुपये से 16.37% अधिक 3,689.50 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का शुद्ध ब्याज मार्जिन 6.58% से बढ़ कर 6.76% और प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग लाभ 24% की बढ़ोतरी के साथ 1,342 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की औसत प्रबंधन अधीन संपदा (एएयूएम) 71,118 करोड़ रुपये से 3% बढ़ोतरी के साथ 73,497 करोड़ रुपये और सेवा अधीन संपदा (एयूएस) 18,866 करोड़ रुपये के मुकाबले 36% की बढ़ोतरी के साथ 25,589 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का शेयर शुक्रवार को 6.70 रुपये या 5.72% की गिरावट के साथ 110.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,094.86 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 189.55 रुपये और निचला स्तर 106.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2019)
Add comment