अमेरिकी संपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट (Brookfield Asset Management) रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टावर इकाई में 25,215 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स (Reliance Industrial Investments) ने ब्रुकफील्ड की साथी इकाई बीआईएफ 4 जार्विस इंडिया (BIF IV Jarvis India) के साथ करार किया है।
करार के तहत यह निवेश टॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (ट्रस्ट) द्वारा जारी की जाने वाली प्रस्तावित इकाइयों में किया जायेगा। बता दें कि इस ट्रस्ट की स्पॉन्सर रिलायंस इंडस्ट्रियल है। निवेश के जरिये मिलने वाली पूँजी का इस्तेमाल ट्रस्ट रिलायंस जियो इन्फ्राटेल (Reliance Jio lnfratel) की शेष 49% हिस्सेदारी खरीदने, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है, और इसका ऋण चुकाने में करेगा। ट्रस्ट की रिलायंस जियो इन्फ्राटेल में वर्तमान में 51% हिस्सेदारी है।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 12.80 रुपये या 1.01% की गिरावट के साथ 1,249.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,91,750.71 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,417.00 रुपये और निचला स्तर 1,017.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2019)
Add comment