खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, बायोकॉन, मारुति सुजुकी और बजाज ऑटो शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, पंजाब नेशनल बैंक, वेदांत, जेएसडब्ल्यू स्टील, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, सुप्रीम पेट्रोकेम, ऊषा मार्टिन, पॉलीकैब इंडिया, एबीबी इंडिया, ओरिएंटल कार्बन, एलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, अतुल, कल्याणी फोर्ज, वीएसटी इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज, मंगलम ड्रग्स, म्यूजिक ब्रॉडकास्ट, आरती ड्रग्स, वोडाफोन इंडिया, बजाज होल्डिंग्स और महिंद्रा लाइफस्पेस
टाटा मोटर्स - कंपनी को अप्रैल-जून में 3,698 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में 710 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
बायोकॉन - साल दल साल आधार पर कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 72.3% बढ़ कर 206.3 करोड़ रुपये हो गया।
भारत बिजली - कंपनी का तिमाही मुनाफा 12.8 करोड़ रुपये से 16.4% घट कर 10.7 करोड़ रुपये रह गया।
गृह फाइनेंस - कंपनी का तिमाही मुनाफा 115.11 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग सपाट 115.64 करोड़ रुपये रहा।
पीवीआर - पीवीआर का तिमाही मुनाफा 52.2 करोड़ रुपये से घट कर 16.1 करोड़ रुपये रह गया।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स - कंपनी ने 30 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
टाटा स्टील - कंपनी ने टाटा स्पॉन्ज के 2.58 करोड़ इक्विटी शेयर अधिग्रहित किये।
पीएनबी - बैंक ने क्यूआई / एफपीओ / राइट्स इश्यू के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक की पूँजी जुटाने का निर्णय लिया। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2019)
Add comment